PM Modi Punjab Visit: 9 सितंबर को गुरदासपुर बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

pm modi punjab flood gurdaspur visit 2025

Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब में आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी गुरदासपुर के बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के 23 जिलों के करीब 1,900 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.71 लाख हेक्टेयर फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

इससे पहले राज्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंजाब पहुंचे थे। वे प्रभावित गांवों में जाकर किसानों और स्थानीय लोगों से मिले और फसलों का जायजा लिया। चौहान ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और किसानों की फसल का नुकसान दर्ज कर मुआवजा दिया जाएगा।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब मंत्रीमंडल, सीएम भगवंत मान, अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल सहित विपक्ष के बड़े नेता पंजाब के बाढ़ प्रभावित ईलाकों का दौरा कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि विपक्ष द्वारा पंजाब सरकार को कोसा जा रहा है।

सिंगर, एक्टर, दानी सज्जन कर रहे सहयोग

पंजाब में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं, पॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार, एनआरआई सहित हर कोई सहयोग कर रहा है। राजस्थान, हरियाणा से भी लोग पंजाब में बाढ़ प्रभावित ऐरिया में खाने-पीने के सामान सहित पशुओं के लिए चारा व व अन्य सामग्री भेज रहे हैं।